Monday 12 June 2017

पांच जून को शीतला (मुक्तेश्वर ) में हिमालय पर श्री शेखर पाठक का व्याख्यान


पांच जून को शीतला (मुक्तेश्वर ) में हिमालय पर श्री शेखर पाठक का व्याख्यान


दोस्तों 

पिछले कई वर्षों से पर्यावरण दिवस के मौके पर पांच जून को हरित स्वराज ( साडेड ) की तरफ से कुमायूं के नैनीताल जिले में स्थित रामगढ़ में हम जल ,जंगल ,जमीन और पहाड़ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते रहे हैं .इसी श्रंखला में इस बार पांच जून को शीतला (मुक्तेश्वर ) में हिमालय के जाने माने जानकार श्री शेखर पाठक का एक व्याख्यान रखा गया है .जो हिमालय पर्यावरण और तराई के पर्यावरण का क्या रिश्ता है इसपर फोकस तो होगा ही साथ ही हिमालय के संदर्भ में नीतिगत ढांचा और उसमे बदलाव की जरुरत आदि पर भी केंद्रित होगा .
कार्यक्रम पांच जून को दिन में साढ़े दस बजे से शुरू होगा .उम्मीद है आप समय पर कार्यक्रम में पहुंचेंगे .रास्ते और कार्यक्रम स्थल आदि के बारे में आप संपर्क कर सकते हैं .कार्यक्रम में अन्य मित्रों के अलावा राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा सुरेश खैरनार ,समाजवादी चिंतक  और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ,विजय प्रताप , एनएपीएम के राष्ट्रीय संयोजक डा सुनीलम ,वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्त्ता राजीव लोचन शाह ,पर्यावरण विशेषग्य विनोद पांडे ,राष्ट्र सेवा दल और युसूफ मेहर अली सेंटर के जबर सिंह मौजूद रहेंगे .

अंबरीश कुमार 
संपर्क -8765454679